Wednesday, August 16, 2017

"रामनाथ कोविंद" के बारे में 13 रोचक तथ्य | 13 Interesting Facts about "Ramnath Kovind" in Hindi


रामनाथ कोविंद जी के बारे में कई रोचक बातें हैं। उनमें से 13 रोचक बातें निम्नलिखित हैं:
 
1. रामनाथ कोविंद जी का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को कानपुर की डेरापुर तहसील के गांव परौंख में में हुआ था।

2. इनके पिता का नाम माईक लाल और इनकी माता का नाम कलावती था।

3. कोविन्द का सम्बन्ध कोरी (कोली) जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है।

4. रामनाथ कोविंद की प्रारम्‍भिक शिक्षा संदलपुर ब्लाक के ग्राम खानपुर परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुई थी। इसके बाद इन्‍होंने डी.ए.वी. कॉलेज से बी कॉम व डी.ए.वी. लॉ कालेज से विधि स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

5. रामनाथ कोविंद ने आई.ए.एस. की तैयारी की और तीसरे प्रयास में इन्‍होंने ये परीक्षा पास की लेकिन प्रथम स्‍थान न आने के कारण इन्‍होंने यह नौकरी ठुकरा दी।

6. 30 मई 1974 को रामनाथ कोविंद का विवाह सविता कोविन्द के साथ हो गया।

7. इन दोंनों के एक पुत्र जिसका नाम प्रशांत और एक पुत्री जिसका नाम स्‍वाति है।

8. कोविंद जी ने दिल्‍ली हाई कोर्ट में 16 साल तक प्रेक्टिस की थी।

9. रामनाथ कोविंद वर्ष 1977 से 1979 तक केन्‍द्र सरकार के वकील भी रहे।

10. कोविंद जी को सबसे पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 1990 में घाटमपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया लेकिन वह चुनाव हार गए।

11. कोविंद जी वर्ष 1994 में पहली बार राज्‍यसभा के लिए सांसद चुने गये थे और वह 12 साल तक राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे थे।

12. कोविंद जी को 8 अगस्‍त 2015 को बिहार का गवर्नर नियुक्‍त किया गया।

13. 25 जुलाई 2017 को रामनाथ कोविंद ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे.एस. खेहर से भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।